सावधान! अब इन सभी चीजों से तेज़ी से फैल रहा कोविड-19 का खतरा, वैज्ञानिकों ने किया दावा…

कोरोना वायरस

कोरोना वायरस के संक्रमण का असर पूरी दुनिया पर पड़ा है। अब तक एक करोड़ से अधिक लोग कोरोना से संक्रमित हैं। नई बीमारी होने की वजह से अब तक इसके बारे में बहुत कुछ पता नहीं चल पाया है और तकरीबन हर रोज नई बातें सामने आ रही हैं।

डब्ल्यूएचओ ने इस वायरस के फैलने के तरीकों को साफ करते हुए कहा था कि इस वायरस का संक्रमण हवा से नहीं फैलता है। डब्ल्यूएचओ ने तब कहा था कि यह खतरनाक वायरस सिर्फ थूक के कणों से ही फैलता है। ये कण कफ, छींक और बोलने से शरीर से बाहर निकलते हैं। थूक के कण इतने हल्के नहीं होते जो हवा के साथ यहां से वहां उड़ जाएं।

डब्ल्यूएचओ में कोरोना टेक्निकल टीम के हेड डॉ.बेनेडेटा अलेगरैंजी ने बताया, “हमने यह कई बार कहा है कि यह वायरस एयरबोर्न भी हो सकता है, लेकिन अभी तक ऐसा दावा करने के लिए कोई ठोस और साफ सबूत नहीं मिले हैं।”

1 COMMENT

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें