संयुक्त अरब अमीरात के अरब स्पेस मिशन ने खराब मौसम की दिक्कतों के बीच आखिरकार सोमवार सुबह मंगल ग्रह के लिए अपना मार्स मिशन ‘होप’ सफलतापूर्वक लॉन्च कर दिया है. बीते कई दिनों से ख़राब मौसम के चलते इसके लॉन्च में देरी हो रही थी.
हालांकि मौसम की वजह से इसमें देरी हुई। दो सप्ताह पहले भी लॉन्चिंग के लिए प्रयास किए गए थे लेकिन प्रतिकूल मौसम के कारण लॉन्चिंग नहीं हो सकी थी। होप के वापस आने का समय फरवरी 2021 में तय किया गया है, जो कि यूएई के गठन की 50 वीं वर्षगांठ के समय से मेल खाएगा।
जानकारी के मुताबिक ये यान मार्स के ऑर्बिट तक फरवरी 2021 में पहुंचेगा. रॉकेट निर्माता मित्सुबीशी हेवी इंडस्ट्रीज ने लॉन्च के तुरंत बाद जारी एक बयान में कहा कि हमने H-IIA व्हिकल नंबर 42 (H-IIA F 42) से अमीरात मार्स मिशन (EMM) होप स्पेस क्रॉफ्ट को स्थानीय जापानी समय शाम 6.58.14 पर (रात 9.58, GMT) लॉन्च कर दिया.