देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 11 लाख को पार कर गया है. कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर तंज कसा है. राहुल ने मंगलवार को ट्वीट करते हुए कोरोना काल में मोदी सरकार की उपलब्धियों को गिनाया.
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा,
“कोरोना काल में सरकार की उपलब्धियां:
● फरवरी- नमस्ते ट्रंप
● मार्च- MP में सरकार गिराई
● अप्रैल- मोमबत्ती जलवाई
● मई- सरकार की 6वीं सालगिरह
● जून- बिहार में वर्चुअल रैली
● जुलाई- राजस्थान सरकार गिराने की कोशिश
इसी लिए देश कोरोना की लड़ाई में ‘आत्मनिर्भर’ है।”
बीते दिनों राहुल गांधी ने कहा था कि, “भाजपा झूठ को संस्थागत तौर पर फैला रही है. कोरोना टेस्ट पर बाधाएं लगाईं और मृतकों की संख्या गलत बतायी. जीडीपी के लिए एक नई गणना पद्धति लागू की. चीनी आक्रमण पर पर्दा डालने के लिए मीडिया को डराया. ये भ्रम जल्द ही टूट जाएगा और देश को इसकी भारी कीमत चुकानी होगी.”