देश में तेज़ हुई कोरोना वायरस के संक्रमण की रफ़्तार, पिछले 24 घंटे में 648 लोगों ने गवाई जान

कोरोना वायरस का संक्रमण देश में तेजी से फैलता जा रहा है। हर दिन कई हजार नए मामले सामने आ रहे हैं।देश में कोरोना मरीजों की पहचान के लिए लगातार टेस्टिंग हो रही है.भारत में कोरोना वायरस संक्रमण बहुत तेजी से फैल रहा है.

देश में कोविड-19 संक्रमण के मरीजों की कुल संख्या 12 लाख के करीब पहुंच गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 37,724 नए केस सामने आए हैं और 648 लोगों की मौत हो गई है।

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) की ओर से जारी आंकड़े के मुताबिक, देशभर में 21 जुलाई तक कोरोना के लिए परीक्षण किए गए नमूनों की कुल संख्या 1,47,24, 546 है। जिनमें से 3,43,243 नमूनों का परीक्षण मंगलवार को ही किया गया है।

 

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें