स्वतंत्रता सेनानी बाल गंगाधर तिलक और चंद्रशेखर आजाद की जयंती पर पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि

अंग्रेजों के खिलाफ आजादी की लड़ाई के दौरान महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले और करोड़ों युवाओं के प्रेरणास्रोत रहे बाल गंगाधर तिलक और चंद्रशेखर आजाद की आज जयंती है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह समेत देश की हस्तियों ने इस मौके पर आज इन्हें श्रद्धांजलि दी और नमन किया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर लिखा: ‘भारत मां के दो वीर सपूत लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक और चंद्रशेखर आजाद को उनकी जन्म-जयंती पर शत-शत नमन’.

गृह मंत्री अमित शाह ने लिखा कि,” महान क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद जी का नाम बहादुरी, राष्ट्रभक्ति और बलिदान का पर्याय है। उनके हृदय में देश व मातृभूमि के लिए इतना प्रेम था कि उन्होंने बहुत छोटी उम्र से ही अंग्रेज़ों के विरुद्ध लोहा लेना शुरू किया और फिर अपना सम्पूर्ण जीवन देश की स्वतंत्रता के लिए समर्पित कर दिया।”

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें