मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसकी जानकारी उन्होंने खुद दी है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, “मेरे प्रिय प्रदेशवासियों, मुझे COVID-19 के लक्षण आ रहे थे, टेस्ट के बाद मेरी रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है.”
उन्होंने आगे कहा, “मेरी सभी साथियों से अपील है कि जो भी मेरे संपर्क में आए हैं, वह अपना कोरोना टेस्ट करवा लें. मेरे निकट संपर्क वाले लोग क्वारनटीन में चले जाएं.” शिवराज सिंह के इस तरह पॉजिटिव आने से प्रदेश के सारे कामकाज ठप होने की आशंका बन गयी है. हालांकि सीएम शिवराज जाने से पहले अपने वरिष्ठ मंत्रियों भूपेन्द्र सिंह और नरोत्तम मिश्रा के ज़िम्मे सारा कामकाज सौंप गए हैं.
मुख्यमंत्री रोज़ क़ोरोना की हालात को लेकर बैठक करते थे जिसमें इस बीमारी की लेकर क्या हालात हो रही है, इसकी समीक्षा की जाती थी. इस बैठक में मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक के साथ ही प्रदेश के सारे बड़े अधिकारी शामिल होते थे.