रूस ने चीन को दिया तगड़ा झटका, एस-400 मिसाइल डिफेंस सिस्टम की डिलीवरी पर लगाया प्रतिबंध

चीन को उसके मित्र देश रूस ने परेशानी में डाल दिया है। रूस ने चीन को एस-400 मिसाइल डिफेंस सिस्टम की डिलीवरी रोक दी है। चीन ने इसे दबाव में लिया गया फैसला बताया है। उसका इशारा साफ तौर पर भारत और अमेरिका की तरफ है।

एस-400 दुनिया का सबसे बेहतरीन मिसाइल डिफेंस सिस्टम है। रूस के अलावा सिर्फ चीन के पास इसकी कुछ यूनिट हैं। भारत को इसकी पहले खेप इसी साल मिलने वाली है।

एस-400 उन्नत प्रणाली वाला मिसाइल सिस्टम है, जिसमें सतह से हवा में मार करने की क्षमता है। रूस ने डिलीवरी पर रोक लगाते हुए कहा है कि भविष्य में एस-400 की डिलीवरी को लेकर तिथि निर्धारित की जाएगी।  रूसी मीडिया एजेंसी यूएवायर ने रिपोर्ट दी, इस बार रूस ने घोषणा की है कि वह एस-400 मिसाइल सिस्टम को चीन को सौंपने पर रोक लगा रहा है।

रूस द्वारा मिसाइलों की आपूर्ति निलंबित किए जाने के बाद चीन का कहना है कि मॉस्को को यह कदम मजबूरी में उठाना पड़ा है, क्योंकि वह नहीं चाहता है कि कोरोना वायरस से निपटने में लगी चीनी कम्युनिस्ट पार्टी का ध्यान भटके।

 

 

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें