जानिए आखिर कैसे चीन के वुहान से पूरी दुनिया में फैला था घातक कोरोना वायरस, डॉक्टर ने किया खुलासा

पूरी दुनिया अभी भी कोरोना वायरस के संकट का सामना कर रही है लेकिन इंडोनेशिया ने अब तक कोई सबक नहीं लिया है। कोरोना वायरस कैसे फैला इसे लेकर भले ही कोई पुख्ता तथ्य सामने नहीं आया है लेकिन यह तय माना जा रहा है कि इसमें चीन के वुहान मार्केट का बड़ा हाथ था।

बावजूद इसके इंडोनेशिया के मार्केट में रोस्टेड चमगादड़ धड़ल्ले से बेचे जा रहे हैं।कोरोना को लेकर चीनी डॉक्टरों ने ही चीन को बेनकाब कर दिया है। प्रोफेसर क्वोक युंग युएन ने कहा कोरोना शुरू होने पर स्थानीय अधिकारियों ने इस बीमारी के पैमाने को छिपाया।

शुरुआती दिनों में वुहान में कोरोना की जांच करने वाले डॉक्टर क्वोक युंग युएन ने कहा कि सबूत मिटा दिए गए और तब क्लिनिक में जांच की रफ्तार काफी धीमी थी।क्वोक युंग युएन ने बीबीसी से बातचीत में कहा “जब हम वुहान के सुपरमार्केट में गए तो वहां देखने को कुछ नहीं था। मार्केट को पहले ही साफ कर दिया गया था। इसलिए आप कह सकते हैं कि क्राइम सीन को पहले ही बदल दिया गया था।”

चीन में कोरोना के मामलों का शुरूआत से ही पता लगाने वाले हांगकांग के सूक्ष्मजीव विज्ञान एवं चिकित्सा के प्रोफेसर क्वोक-यंग युएन ने यह आरोप लगाए हैं। डॉक्टर ने कहा है कि कोरोना वायरस का जन्मस्थान रहे वुहान से अब इस बीमारी के सभी साक्ष्य मिटा दिए गये हैं। शुरूआती तौर पर ही यहां पूरी तरफ से लीपापोती हो चुकी है।

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें