34 साल बाद देश में आएगी नई एजुकेशन पॉलिसी, पीएम आवास पर आज होगी बड़ी कैबिनेट बैठक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को केंद्रीय कैबिनेट की बैठक होगी. इस बैठक में देश की शिक्षा नीति पर बड़ा फैसला हो सकता है. इस साल फरवरी में जारी किए गए बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने नई एजुकेशन पॉलिसी का ऐलान किया था.

अगर आज शिक्षा नीति पर मुहर लगती है तो 34 साल बाद देश में नई एजुकेशन पॉलिसी आएगी.मौजूदा वित्तीय वर्ष में निर्मला सीतारमण ने शिक्षा में कई बड़े बदलावों का एलान किया था। केंद्र सरकार की नई एजुकेशन पॉलिसी को लेकर शिक्षाविद् भी उत्साहित हैं। माना जा रहा है कि सरकार की नीतिया खासकर गरीब छात्रों के अनुकूल होगी।

सरकार ने पहले ही मंशा जाहिर कर दी है कि वो शिक्षा में विदेशी निवेश का दरवाजा खोलने जा रही है। केंद्र सरकार की घोषणा के मुताबिक मार्च 2021 तक देशभर में कुल 150 उच्च शैक्षणिक संस्थानों में प्रशिक्षण के काम शुरू हो जाएंगे। गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए डिग्री लेवल ऑनलाइन स्कीम शुरू करने की भी सरकार की योजना है।

1 COMMENT

LEAVE A COMMENT

Please enter your comment!
Please enter your name here

three × three =