दुनिया में कोरोनावायरस के अब तक 1 करोड़ 68 लाख 3 हजार 992 संक्रमित मिल चुके हैं। इनमें 1 करोड़ 3 लाख 48 हजार 470 ठीक भी हो चुके हैं। वहीं, 6 लाख 60 हजार 787 की मौत हो चुकी है।
अमेरिका, भारत, ब्राजील जैसे देशों में कोरोना मामलों की संख्या सबसे तेजी से बढ़ रही है. दुनियाभर में पिछले 24 घंटे में दुनिया में 2.47 लाख नए मामले सामने आए, जबकि 5557 लोगों की मौत हो गई.
अमेरिका कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों की लिस्ट में सबसे ऊपर है. यहां अबतक 44.98 लाख से ज्यादा लोग संक्रमण के शिकार हो चुके हैं, जबकि एक लाख 52 हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है.
अमेरिका में पिछले 24 घंटों में 64 हजार से ज्यादा नए केस आए, जबकि 1,235 लोगों की मौत हुई. वहीं ब्राजील में भी कोरोना का कहर बरकरार है. ब्राजील में संक्रमण के कुल मामले 25 लाख पहुंच चुके हैं, इनमें से 88 हजार से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं.