देश में कोरोना वायरस का कहर जारी है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 54736 नए केस सामने आए हैं और 853 लोगों की मौत हो गई है। इसके साथ ही देश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 17 लाख के पार पहुंच गई है।
भारत में कोरोना वायरस के केसों का आंकड़ा 17 लाख के पार हो गया है. देश में 5.67 लाख एक्टिव केस हैं, और 11.45 लाख मरीज ठीक हो चुके हैं. अब तक 37 हजार लोगों की इस वायरस से मौत हो गई है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान में बताया कि देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की लगातार गिर रही मृत्युदर के मद्देनजर यह निर्णय किया गया है. देश में कोविड-19 के मरीजों की मृत्युदर इस समय 2.15 फीसदी है, जिसका अर्थ है कि बहुत कम उपचाराधीन मरीज ही वेंटिलेटर पर हैं.
बयान में बोला गया है कि 31 जुलाई को देश में केवल 0.22 उपचाराधीन मरीज वेंटिलेटर पर थे. मंत्रालय ने बोला कि देश में निर्मित वेंटिलेटर के निर्यात के लिए आवश्यक कदम उठाने की खातिर विदेश व्यापार महानिदेशक (डीजीएफटी) को मंत्रिसमूह के निर्णय से अवगत करा दिया गया है.