एक्स बॉयफ्रेंड सुशांत की याद में इस एक्ट्रेस ने घर में किया पौधरोपण व फैंस से की ये ख़ास अपील

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से जहां लगातार अंकिता लोखंडे ऐक्टर और उनके परिवार के लिए लगातार खड़ी नजर आ रही हैं, वहीं अब कई बॉलिवुड ऐक्टर्स रिया चक्रवर्ती के सपॉर्ट में नजर आने लगे हैं।सुशांत के फैंस और सुशांत की एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे ने रविवार को सुशांत को याद कर पौधरोपण किया। अंकिता ने घर पर गमलों में पौधे लगाए हैं।

अंकिता लोखंडे ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की है। तस्वीर में अंकिता के साथ उनका डॉगी हाच्ची भी है। अंकिता लोखंडे ने रविवार को इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर कर लिखा-‘हाच्ची और मम्मा.लगभग हर चीज में मेरा पार्टनर.पौधे लगा रहे हैं। उसके सपने को पूरा करके उसे याद करने का यह हमारा तरीका है। ‘साथ ही अंकिता ने हैशटैग प्लांट्सफॉरएसएसआर लगाया।’

पौधा लगाने के बाद अंकिता लोखंडे कैमरे के लिए पोज देती नजर आ रही है। अंकिता लोखंडे की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।  फैंस हैशटैग प्लांट्सफॉरएसएसआर के तहत पौधे लगा रहे हैं और सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर कर रहे हैं। अंकिता सुशांत की मौत के बाद लगातार परिवार वालों के साथ खड़ी हैं और उनके लिए न्याय की मांग कर रही हैं।

LEAVE A COMMENT

Please enter your comment!
Please enter your name here

16 − sixteen =