हॉस्पिटल की लापरवाही मिलते ही डीएम ने कसा शिकंजा, ये रजिस्ट्रेशन हुआ रद्द

कानपुर। कोरोना काल में जिलाधिकारी के लगातार औचक निरीक्षण से अस्पतालों की लापरवाही भी देखने को मिल रही है। विजय नगर अंतर्गत डबल पुलिया स्थित एक निजी अस्पताल में लापरवाही दिखने पर डीएम के निर्देश पर कोविड पंजीकरण रद्द करने के आदेश दिए गए।

विजय नगर अंतर्गत डबल पुलिया स्थित ज्यूस हॉस्पिटल में निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी आलोक तिवारी ने बताया कि बीते शनिवार को हॉस्पिटल में कोविड के तीन मरीजों की मृत्यु की सूचना मिली थी। रविवार निरीक्षण के दौरान हॉस्पिटल में लापरवाही के चलते एक भी एनेथेटिस नही पाया गया।

लापरवाही पाये जाने पर डीएम ने सीएमओ को तत्काल प्रभाव से कोविड फैसिलिटी पंजीकरण रद्द करने के निर्देश दिए। वहीं डीएम ने कहा कि यहाँ भर्ती मरीजों को अन्य दूसरी जगह शिफ्ट करने तक अस्पताल प्रशासन की जिम्मेदारी होगी। मरीजों की हालत बिगड़ने पर अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही बरतने की कार्यवाही की जाएगी।

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें