काव्य संग्रह ‘ आँसू से मुस्कान लिखेंगे ‘ का लोकार्पण संपन्न

आँसू से मुस्कान लिखेंगे

आज़मगढ़ जनपद में कवि व गीतकार लालबहादुर चौरसिया “लाल” के काव्य संग्रह ‘ आँसू से मुस्कान लिखेंगे ‘ का लोकार्पण सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। माँ शारदा की मोहक वंदना रोशनी गौंड़ ने और स्वागत गीत प्रसिद्ध लोकगायक गंगा गुंजन ने किया। तत्पश्चात आमन्त्रित अतिथियों द्वारा काव्य संग्रह आँसू से मुस्कान लिखेंगे का पुस्तक विमोचन किया गया।

समारोह की अध्यक्षता शिक्षाविद डॉ. रामअवध सिंह यादव ने की। मुख्य अतिथि के रूप में प्रसिद्ध लोककवि एवं ग़ज़लकार भालचंद त्रिपाठी, विशिष्ट अतिथि सहायक आयुक्त (जीएसटी) पंकज कुमार सिंह एवं विद्वान डॉ. श्यामवृक्ष मौर्य उपस्थित रहे। पुस्तक लोकार्पण समारोह का संचालन साहित्यकार पवन तिवारी ने किया। इस अवसर पर पुस्तक के रचनाकार लालबहादुर चौरसिया ने ‘गुरु माँ’ एवं ‘अपनी मा’ का अंगवस्त्र और पुष्पमाल से सम्मान किया। लेखकीय वक्तव्य में लालबहादुर चौरसिया “लाल” ने अपनी आरंभिक रचनाधर्मिता का श्रेय अपने काव्य गुरु स्व. रंगनाथ रंग को दिया एवं डॉ. जीतेंद्र पांडेय का पुस्तक प्रकाशित करवाने हेतु आभार माना।

इस अवसर पर संपूर्णानंद द्विवेदी, बालेदीन बेसहारा, महेंद्र मृदुल, सोहनलाल गुप्त स्नेहिल, विजय प्रताप यादव, धनश्याम यादव, रामदरश पांडेय विश्वासी, युवा कवि सौरभ त्रिपाठी, बजरंग सहाय रवि, अंकुर सहाय, तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु, शैलेंद्र मोहनराय अटपट, अजय कुमार पांडेय, सरोज यादव, रूद्रनाथ चौवे रूद्र, जयहिंद सिंह हिंद, रोहित राही, कथावाचक पं. शिवप्रसाद पांडेय, गजाधरनाथ मोदनवाल, गायक गंगा गुंजन, गायक वीरेंद्र भारती सहित कई गणमान्य उपस्थित थे। आयोजक मंडल में धर्मकिशोर सिंह, लकी सोनी और विनोद मौर्य थे ।

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें