Bigg Boss 14 के घर में अब होगी भूत की एंट्री, इस कंटेस्टेंट पर आया भूत का साया शीशे के सामने किया ये…

बिग बॉस सीजन 14 में एंटरटेनमेंट की तगड़ी डोज दे रही हैं राखी सावंत. हमेशा अपने ड्रामों से एंटरटेन करने वालीं राखी सावंत बिग बॉस के घर में भी फुल फॉर्म में नजर आ रही हैं.लेकिन अब राखी ने अपना ट्रैक बदल लिया है. वे एंटरटेन नहीं बल्कि लोगों को डरा रही हैं. वे अचानक से अजीब हरकते करने लगी हैं. इस समय सोशल मीडिया पर राखी का एक वीडियो वायरल हो गया है.

राखी शीशे के सामने खड़ी होकर गाना ‘रौंदे है मुझको तेरा प्यार’ गाती नजर आती हैं। इस दौरान राखी के बाल खुले हैं और वो थोड़ी डरावनी नजर आ रही हैं। अब शो का यह एपिसोड टेलिकास्ट होने के बाद ही साफ होगा कि राखी यह सब घरवालों को डराने के लिए खुद कर रही हैं या यह बिग बॉस द्वारा दिए गए किसी टास्क का हिस्सा है।

मालूम हो कि यह पहली बार नहीं है जब इस सीजन में घर में भूत की चर्चा हुई हो। इससे पहले भी कई घरवाले इस बारे में बात कर चुके हैं कि उन्होंने घर में अजीब चीजें देखी हैं या अनुभव किया है। निक्की तंबोली ने कहा कि उन्होंने काउच के पास काले रंग का कुछ देखा था। वहीं एजाज ने कहा था कि वो जब भी सोते हैं तो उन्हें लगता है कि कोई उनके पास से गुजर रहा है। एजाज ने बताया था कि एक रात वो पवित्रा के साथ गार्डन एरिया में घूम रहे थे कि तभी किसी ने पवित्रा की गर्दन पर थप्पड़ मारा। एजाज ने बताया कि पवित्रा फ्रीज हो गईं और दर्द की वजह से रोने लगीं।

LEAVE A COMMENT

Please enter your comment!
Please enter your name here

six − 1 =