लाल साड़ी में सोशल मीडिया की वायरल गर्ल ‘प्रिया प्रकाश’ ने फैंस के दिलों पर गिराई बिजलियाँ

साउथ के सेंसेशंनल गर्ल और लाखों दिलों की धड़कन प्रिया प्रकाश वारियर अपनी फोटो के लिए सुर्खियों में बनी रहती हैं. वो अपनी इशारों से जानी जाती हैं. हाल ही में प्रिया प्रकाश ने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर की है जिस में वो बला की खूबसूरत लग रही हैं. प्रिया ने पिंंक कलर की साड़ी के साथ लॉग इयरिंग पहने बेहद हॉट लग रही हैं और बालो की हेयर स्टाइल बना रखी हैं.

सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाली प्रिया ने अपने इंस्टाग्राम पर एक शादी का वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में प्रिया लाल रंग की साड़ी पहने दिख रही हैं. हाथ में मोबाइल पकड़े शादी समारोह में अपने परिवार और दोस्तों के साथ वक्त बिताते हुए गाना गा रही हैं.

प्रिया के साथ सुर मिलाते हुए पास बैठे सभी लोग फिल्म चन्ना मेरेया-मेरेया गा रही हैं. इस वीडियो में प्रिया बाल बांधें, छुमके पहने बेहद सुंदर लग रही हैं. प्रिया का ये वीडियो लाखों लोग देख चुके हैं. साथ ही, सैकड़ों की तादाद में लोगों ने इस वीडियो पर कमेंट कर बेहद प्यार लुटाया है. प्रिया के फैंस ने उनके इस लुक को बहुत पसंद किया साथ ही उनकी साड़ी की तारीफ भी की. कुछ फैंस ने तो ये तक कहा कि, “आप बहुत अच्छा गाती हैं.”

LEAVE A COMMENT

Please enter your comment!
Please enter your name here

11 − 6 =