बाथरूम के यूज़ पर लगी पाबंदी तो गार्डन में खुलेआम नहाने लगी राखी सावंत, Aly ने लगाया शैंपू व Rahul ने डाला पानी

बिग बॉस 14  हाउस में जब से राखी सावंत की एंट्री हुई है, हर किसी का ध्यान उन्हीं की तरफ है. राखी हर दिन कुछ ना कुछ ऐसा कर देती हैं, जिससे घरवालों का ही नहीं, दर्शकों का अटेंशन भी उन्हीं की तरफ रहता है. फिर चाहे वह जूली का डरावना अवतार हो या फिर अभिनव शुक्ला  संग रोमांटिक अंदाज, राखी बिग बॉस में अपने सभी अवतार दिखाने में कामयाब रही हैं. और जब बात एंटरटेनमेंट की आती है तो भी राखी नंबर वन हैं.

लेकिन राखी सावंत ने नहाने का तरीका ढूंढ़ निकाला है और जब वो नहाती हैं, तो राहुल वैद्य और अली गोनी उनकी नहाने में मदद करते हैं. राहुल वैद्य राखी के सिर पर शैम्पू लगाते हैं और अली गोनी कंडिशनर लगता हैं. राखी दोनों के हाथ से नहाने को एन्जॉय करती हैं. राहुल और अली भी राखी को नहलाते हुए काफी मजाक करते हैं.

बाथरूम के इस्तेमाल पर पाबंदी के चलते राखी सावंत बाल्टी लेकर स्वीमिंग जाती हैं और उसके पास में बैठकर नहाने लगती हैं. तभी राहुल वैद्य आते हैं और राखी के सिर पर अपने हाथ से पानी डालते हुए शैम्पू भी लगाते हैं और बालों को भी धोते हैं. इस दौरान अली गोनी फनी अंदाज में राखी के सामने वर्कआउट करते हुए नजर आते हैं.

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें