अमेरिकी कंपनी मॉडर्ना की वैक्सीन लोगों को कोविड-19 बीमारी से कम से कम 3 महीने तक सुरक्षा दे सकती है. शोध पत्रिका न्यू इंग्लैड जर्नल ऑफ मेडिसीन में प्रकाशित रिपोर्ट में खुलासा किया गया है.
जिन लोगों को कोरोना वायरस की यह वैक्सीन दी जाएगी, उनके दो अलग-अलग ग्रुप बनाए गए हैं। एक ग्रुप में शामिल लोगों को वैक्सीन दी जाएगी, जबकि दूसरे ग्रुप के लोगों को वैक्सीन की तरह नॉर्मल लिक्विड (प्लेसीबो) दिया जाएगा। ट्रायल में शामिल लोगों की इसकी जानकारी नहीं दी जाएगी कि उन्हें क्या दिया गया है।
रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एलर्जी एंड एंफेक्शियस डिजीज (NIAID) के शोधकर्ताओं ने 34 व्यस्क लोगों में वैक्सीन के इम्यून रिस्पॉन्स की जांच पड़ताल की.