छत्तीसगढ़ में अयोध्या के राम मंदिर निर्माण के चंदे को लेकर सियासत शुरू हो गई है। छग कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्य सरकार में मंत्री टीएस सिंहदेव ने मंदिर निर्माण के लिए इकट्ठा हुए चंदे का हिसाब मांगा है।
उनका कहना है कि चंदे का पूरा लेखा-जोखा देश के सामने आना चाहिए। उधर भाजपा ने कहा है कि हिसाब मांगने से पहले राज्य की कांग्रेस सरकार मंदिर निर्माण के लिए 101 करोड़ रुपये दे।
छत्तीसगढ़ को माता कौशल्या की नगरी कहा जाता है. रायपुर से करीब 30 किलोमीटर दूर चन्द्रखुरी गांव को माता कौशल्या का मायका माना जाता है. इस लिहाज से भगवान राम का नौनिहाल हुआ छत्तीसगढ़. विश्व हिंदू परिषद ने ये एलान किया है की छत्तीसगढ़ के हर गांव से राम मंदिर निर्माण के लिए पैसे इकट्ठे किए जाएंगे.
इस बीच पत्रकारों ने स्वास्थ्य मंत्री टी. एस. सिंहदेव से चंदे के मामले पर सवाल कर लिया. इस पर मंत्री जी ने ये पूछ लिया कि अब तक जो राशि इकट्ठा हुए है उसका क्या हुआ? उन्होंने कहा कि पारदर्शी तरीके से इस तरह के काम करना चाहिए. मंत्री जी ने ये भी कहा कि जरूरी नहीं कि जो संघ करे वही कांग्रेस भी करे. कांग्रेस ने बहुत मंदिर बनवाये हैं.