कोरोना संकट की मार झेल रही भारतीय अर्थव्यवस्था पर RBI के गवर्नर ने किया ये बड़ा खुलासा…

मौद्रिक नीति समिति की बैठक में लिए गए फैसलों की घोषणा करते हुए आज भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने चालू वित्त वर्ष (2020-21) के लिए भारतीय अर्थव्यवस्था पर अनुमान व्यक्त किया। दास ने कहा कि अगली तिमाही में देश की जीडीपी ग्रोथ निगेटिव से पॉजिटिव में लौटने की उम्मीद है। आरबीआई ने अगली तिमाही के लिए जीडीपी ग्रोथ का अनुमान बढ़ाकर 0.10 फीसदी कर दिया है।

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की बैठक के नतीजों का ऐलान हो गया है. इस बैठक के नतीजों के मुताबिक आरबीआई ने रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया है. इससे ये बात भी साफ हो गई कि लोन की ईएमआई भी कम नहीं होगी. दरअसल, जब तक आरबीआई रेपो रेट को अपरिवर्तित रखता है तब तक लोन की EMI में कमी नहीं आएगी. दरअसल, रेपो रेट घटने या बढ़ने के कारण बैंक भी ब्याज दरें घटा या बढ़ा देते है.

इस दौरान आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि जब तक आवश्यक हो, तब तक एक स्थिर रुख बना रहेगा. इसका मतलब है कि लोन ईएमआई भी कम नहीं होगी. केंद्रीय बैंक की मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) ने दो दिसंबर से शुरू हुई तीन दिवसीय बैठक के बाद यथास्थिति बनाए रखने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया. रेपो रेट और रिवर्स रेपो रेट में बदलाव नहीं किया गया है.

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें