कृषि बिल: खेल जगत में उठी किसानों के समर्थन की मांग, ये 30 पूर्व खिलाड़ी लौटाएंगे पदक

किसान आंदोलन के बीच आज की सबसे बड़ी खबर अवॉर्ड वापसी से जुड़ी है. इसकी शुरुआत पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और अकाली दल के नेता प्रकाश सिंह बादल (Prakash Singh Badal) ने की, तो मानिए अवॉर्ड वापसी की होड़ लग गई. जानकारी है कि किसान आंदोलन के समर्थन में और नये कृषि कानूनों के विरोध में कई लोग अवॉर्ड वापसी के लिए आगे आ सकते हैं.

वहीं कई खिलाड़ी पूर्व किसानों के प्रदर्शन के समर्थन में आ चुके हैं. पूर्व भारतीय बास्केटबॉल खिलाड़ी और अर्जुन पुरस्कार विजेता सज्जन सिंह चीमा को 30 से ज्यादा पूर्व ओलंपिक और अन्य पदक हासिल करने वाले खिलाड़ियों का समर्थन मिला है. इन लोगों में गुरमेल सिंह और सुरिंदर सिंह सोढ़ी भी शामिल हैं. ये दोनों खिलाड़ी साल 1980 मास्को ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाली भारतीय हॉकी टीम के सदस्य थे.

सज्जन सिंह चीमा का कहना है कि पिछले कई महीनों से किसान शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे हैं. इसके बावजूद जब वह दिल्ली जाने लगे तो उनपर पानी की बौछार की गई और आंसु गैस के गोले फेंके गए. अगर बुजुर्गों और भाइयों की पगड़ी ऐसे उछाली जाएगी तो अवॉर्ड रखकर क्या करेंगे.

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें