कोरोना के खिलाफ बनी वैक्सीन मार्केट एरिया में नहीं बिकेगी, केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने बताई ये बड़ी वजह

देश दुनिया में कोरोनावायरस के बढ़ते संकट के बीच एक राहत की खबर है. भारत में खुले बाजार में कोरोनावायरस की वैक्सीन अगले साल अप्रैल से जून के बीच में आ सकती है. उम्मीद की जा रही है कि कोरोनावायरस के वैक्सीन की कीमत को नियामक नियंत्रण में रख सकता है .शीर्ष सरकारी अधिकारियों ने यह जानकारी दी है.

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि कोरोना के खिलाफ बनी वैक्सीन मार्केट एरिया में नहीं बिकेगी. उन्होंने कहा कि, “हमें इस बात की अनुमति नहीं दी गई है कि वैक्सीन को खुले बाजार में बेचा जाये.”

राजेश भूषण ने बताया कि, “सरकार का इस वक्त केवल ध्यान उन लोगों को वैक्सीन देने पर है जिनको सबसे अधिक इसकी जरूरत है. सरकार अभी आने वाले सात से आठ महीने देश के केवल उन्हीं लोगों को वैक्सीन पहुंचाने का कार्य करेगी जिन्हें सबसे अधिक आवश्यकता है.” उन्होंने आगे कहा कि, “सरकार ने भारत की या किसी और देश की वैक्सीन को मार्केट ऑथोराइजेशन को नहीं दिया है और ना ही अभी देने की सोच रही हैं.”

 

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें