कांग्रेस नेता राहुल गांधी तमिलनाडु की तीन दिवसीय यात्रा के पहले दिन कोयंबटूर पहुंच गए हैं. कोयंबटूर में उन्होंने प्रधानमंत्री पर जुबानी हमला बोला. राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का तमिलनाडु की संस्कृति, भाषा और लोगों के लिए कोई सम्मान नहीं है.
तमिलनाडु के कोयम्बटूर में कांग्रेस नेता राहुल गांधी, एमएसएमई प्रतिनिधियों की एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि यह यूपीए सरकार की प्रतिबद्धता है कि जब हम सत्ता में आएंगे तो हम जीएसटी का पुनर्गठन करेंगे।
इस दौरान राहुल गांधी ने कहा कि सत्तारूढ़ पार्टी का मानना है कि विकास की दक्षता के लिए, विभिन्न कारकों को समरूप बनाना होगा। हम उस पर विश्वास नहीं करते। हमारा मानना है कि अगर तमिलनाडु भारत है तो भारत तमिलनाडु भी है। मैं तमिल भाषा का सम्मान करता हूं और शायद इसे सीखूंगा।
राहुल ने किसी का नाम लिए बगैर कहा था ”मैं यहां उन लोगों को संदेश देने आया हूं जो सोचते हैं कि वे तमिल लोगों के साथ बुरा बर्ताव कर सकते हैं और तमिल भाषा एवं तमिल संस्कृति को अलग-थलग रख सकते हैं.” गौरतलब है कि इस साल अप्रैल-मई में तमिलनाडु विधानसभा चुनाव होने हैं. राज्य में द्रमुक और कांग्रेस के बीच गठबंधन की संभावना है.