कोरोना वायरस का प्रकोप तेजी से फैल रहा है। केंद्र और राज्य सरकारें लगातार कोशिशें कर रही हैं इसके बावजूद भी संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के रिकॉर्ड मामले सामने आए हैं। 775 मरीजों की मौत हुई है।
देश में पीड़ितों की कुल संख्या 15,83,792 हो गई है और अबतक 34,968 मौतें हुई हैं. फिलहाल 5,28,242 एक्टिव केस हैं और 10,20,582 लोग रिकवर हो चुके हैं.देश में महाराष्ट्र 3,83,723 मामलों के साथ सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाला राज्य बना हुआ है.
इसके बाद तमिलनाडु (2,20,716), दिल्ली (1,32,275) और कर्नाटक (1,01,465) हैं. राष्ट्रीय राजधानी में पिछले 24 घंटों में 1,056 नए मामले आए और 28 मौतें हुईं. यहां मरने वालों की कुल संख्या 3,881 हो गई है.
बिहार में बुधवार को 2328 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान की गई. इनमें 28 जुलाई को जांच में पाए गए 1528 और 27 जुलाईं व इसके पूर्व के 800 नए संक्रमित शामिल हैं.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि भारत में कोविड-19 मृत्यु दर (सीएफआर) वैश्विक सीएफआर के मुकाबले कम है। सीएफआर 19 जून के 3.3 प्रतिशत के मुकाबले बुधवार को घटकर 2.23 प्रतिशत रह गई जो एक अप्रैल के बाद से सबसे कम है। न सिर्फ सीएफआर नीचे रहा बल्कि प्रभावी निषिद्ध रणनीति, आक्रामक जांच और मानकीकृत नैदानिक प्रबंधन प्रोटोकाल की वजह से छह दिनों से लगातार 30 हजार से ज्यादा कोविड-19 मरीज ठीक हो रहे हैं।