पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की दूसरी पुण्यतिथि पर पीएम मोदी ने उन्हें अर्पित की श्रद्धांजलि

भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की आज दूसरी पुण्यतिथि है। इस मौके पर आयोजित ‘अटल समाधि’ कार्यक्रम में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और पीएम नरेंद्र मोदी ने अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि अर्पित की।

पीएम मोदी ने वीडियो में बोला कि ये देश अटल जी के सहयोग को कभी नहीं भुला सकता। उनके नेतृत्व में परमाणु शक्ति में भी देश का सिर ऊपर हुआ। पार्टी नेता हों, संसद मेम्बर हों, मंत्री हों या पीएम हों, अटल जी ने प्रत्येक किरदार में आदर्श को स्थापित किया।

इनके अलावा वाजपेयी की बेटी नमिता कौल भट्टाचार्य, पोती निहारिका, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, कई केंद्रीय मंत्री और अन्य गणमान्य लोगों ने भी अटल को श्रद्धांजलि अर्पित की।

गृह मंत्री अमित शाह ने भी ट्वीट कर अटल जी को श्रद्धांजलि देते हुए कहा, ‘भारत रत्न श्रद्धेय श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी देशभक्ति और भारतीय संस्कृति की प्रखर आवाज थे। वो एक देश समर्पित राजनेता होने के साथ-साथ कुशल संगठक भी थे, जिन्होंने बीजेपी की नींव रख उसके विस्तार में एक अहम किरदार निभाई व करोड़ों कार्यकर्ताओं को देश सेवा के लिए प्रेरित किया।

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें