कोरोना लॉकडाउन के बीच देश के इन पांच शहरों में 54 फीसदी तक कम हुआ प्रदूषण का स्तर

लॉकडाउन की वजह से दिल्ली-मुंबई समेत देश के पांच शहरों में वायु प्रदूषण का स्तर इतना कम हो गया कि संभवत: 630 लोग असमय मौत के मुंह में जाने से बच गए। इस अवधि में दिल्ली का वायु प्रदूषण 54 प्रतिशत तक कम हुआ, देश के अन्य शहरों का वायु प्रदूषण भी 24 से 32 फीसदी कम हो गया।

विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं ने एक अध्ययन किया है जो ‘सस्टेनेबल सिटीज एंड सोसायटी’ जर्नल में प्रकाशित हुआ है।दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई तथा हैदराबाद में लॉकडाउन शुरू होने के बाद से वाहनों और अन्य स्रोतों से निकलने वाले अति सूक्ष्म कणों पीएम 2.5 के स्तर का आकलन किया।

वैज्ञानिकों के अनुसार, इस अवधि में मुंबई में नुकसानदायक वायु प्रदूषणकारी तत्वों का स्तर 10 प्रतिशत कम हुआ, वहीं दिल्ली में यह 54 प्रतिशत तक कम हो गया। अन्य शहरों में प्रदूषण में कमी का स्तर 24 से 32 फीसदी के बीच रहा।

भारतीय मूल के शोधकर्ता के नेतृत्व वाली ब्रिटिश वैज्ञानिकों की टीम ने वायु प्रदूषण की वजह से मृत्यु दर कम होने से आर्थिक बचत का आकलन किया। इसमें मालूम चला कि पीएम 2.5 का स्तर कम होने से जहां 630 लोग आसानी से बच गए, वहीं देश में स्वास्थ्य का खर्च 69 करोड़ रुपये बच गए।

 

1 COMMENT

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें