गुरु पूर्ण‍िमा पर्व मनाने जा रहे श्रद्धालुओं की कार को डम्पर ने कुचला, पांच की मौत

गुरु पूर्ण‍िमा

आज गुरु पूर्णिमा के दिन शामली में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। यहां दो डम्परों के बीच में एक कार बुरी तरह से फंस गई और पीछे वाले डम्पर ने कार को कुचल दिया। इस हादसे में पांच लोगों की जान चली गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शामली के झिंझाना थाना क्षेत्र में रविवार तड़के करीब 3:00 बजे काठा नदी से पहले नीलकंठ ढाबे के सामने अवैध डस्ट से भरे हुये ओवरलोड दो डम्परों के बीच में फंसने से चार कार सवार लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में तीन महिला व एक पुरुष हैं। जबकि कार ड्राइवर ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। जिससे मरने वालों की संख्या पांच हो गई।

घटना की जानकारी जैसे ही झिंझाना पुलिस को मिली, एसएचओ भगवत सिंह फोर्स के साथ वहां पहुंच गए और राहगीरों की मदद से ड्राइवर और चारों शव को बाहर निकाला। घायल ड्राइवर को झिंझाना सीएचसी में भिजवाया, जहां से उसे हायर सेंटर मेरठ के लिए रेफर कर दिया गया है। लेकिन इलाज के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया। मृतक अंबाला के बताए जा रहे हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार वे गुरु पूर्णिमा पर्व मानाने जा रहे थे।

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें