विश्वकर्मा खेल समारोह 2017 में आपका स्वागत है।
गणतंत्र दिवस-26 जनवरी को जुहू चौपाटी पर विश्वकर्मा खेल समारोह 2017 का आयोजन किया गया है।
स्थान : जुहू चौपाटी।
समय : प्रातः 6.00 से 7.30 am
अल्पाहार : पूरी और बनारसी भाजी
आयोजक : समस्त विश्वकर्मा गण
विश्वकर्मा समाज की सभी संस्थाएं एवं विश्वकर्मा समाज के सभी खिलाडी, इस खेल समारोह में प्रतियोगीता करेंगे।
विजेता संस्था को इनाम दिया जाएगा।
पारितोषिक :
सभी खेलों में प्रथम, द्वितीय, तृतीय व अन्य विशेष खिलाडियों को 5 पारितोषिक व प्रशस्तिपत्र दिए जाएंगे।
अच्छे खेलने वालों को जिला एवं राज्य-स्तर पर खेलने हेतु सिफारिश पत्र भी दिया जाएगा।
विश्वकर्मा समाज की प्रवीणता खेल में भी दिखेगी।
इस अवसर पर आधुनिक औज़ारों की एक प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी।
तो मिलते हैं, जल्द ही ! जय श्री विश्वकर्मा !