वर्तमान समय में विश्व में अमेरिका और ब्राजील कोरोना संक्रमण से सबसे ज्यादा ग्रस्त हैं. जहां दुनियाभर में हर दिन कोरोना संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़ती जा रही है. इस बीमारी से बचाव का स्थायी समाधान नहीं निकल पाया है.
ये वायरस दुनियाभर में करीब आठ लाख लोगों की जान ले चुका है. इसी बीच WHO ने संभावना जताई है कि आने वाले दो साल में कोरोना संक्रमण खत्म हो सकता है.डब्ल्यूएचओ चीफ ने कहा कि ग्लोबलाइजेशन के चलते कोरोना वायरस का प्रसार वर्ष 1918 के तुलना में बहुत तेजी से हुआ है.
हालांकि आज हमारे पास उस समय की तुलना में वायरस को रोकने के लिए तकनीक हैं. वायरस को रोक पाने की तकनीक एक शताब्दी पहले आज जैसी नहीं थी.टेड्रोस ने कहा कि आज की दुनिया में एक दूसरे के संपर्क में आने की संभावना उस समय की दुनिया के मुकाबले काफी ज्यादा है.
उन्होंने कहा कि ग्लोबलाइजेशन के चलते कोरोना वायरस दुनिया में बिजली की गति से फैलती जा रही है. इसके साथ ही इसे रोकने का अब हमारे पास तकनीक और ज्ञान भी है. कोरोना वायरस से अब तक 22.81 करोड़ लोग संक्रमित हो चुके हैं. कुल 793,382 लोगों की मौत हो चुकी है.