आईपीएल से पहले ही इस टीम को लगा तगड़ा झटका, ये प्लेयर नहीं बनेंगे टीम का हिस्सा

श्रीलंका के अनुभवी तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा के व्यक्तिगत कारणों से आगामी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में मुंबई इंडियंस के शुरुआती कुछ मैचों में उपलब्ध नहीं रहने की संभावना है।

लीग के सबसे सफल गेंदबाज मलिंगा के पिता इस वक्त बीमार हैं और मलिंगा यह वक्त उनके साथ गुजारना चाहते हैं. जानकारी के मुताबिक, उनके पिता को आने वाले दिनों में सर्जरी की जरूरत पड़ सकती है. ऐसे में मलिंगा अपने परिवार के साथ रहना चाहते हैं.

टूर्नामेंट के आखिरी दौर में जब क्वालीफाइंग स्टेज के लिए मुकाबले बेहद करीबी होते हैं, तो उस वक्त मलिंगा यूएई में टीम के साथ जुड़ सकते हैं. मलिंगा शुरुआती दिनों से ही मुंबई इंडियंस का हिस्सा हैं और अपने अनुभव से टीम को 4 बार चैंपियन बनाने में उन्होंने अहम भूमिका निभाई है.

मलिंगा की गैर हाजिरी में गेंदबाजी का सबसे बड़ा जिम्मा युवा भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पर आएगा, जिन्होंने आईपीएल से लेकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट तक अपना जलवा बिखेरा हुआ है.

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें