भारत का विजय रथ जारी, विश्वकप में भारतीय टीम ने अफ्रीका को 243 रनों से रौंदा

वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम का विजय रथ जारी है, रोहित शर्मा एण्ड टीम ने साउथ अफ्रीका को एकतरफा मुकाबले मे 243 रनों के बड़े अंतर से जीत लिया!

कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले गए मुकाबले में अफ्रीकी टीम को 327 रनों का टारगेट मिला था. इसके जवाब में पूरी टीम 27.1 ओवरों में ही 83 रनों पर सिमट गई. अफ्रीकी टीम का कोई भी बल्लेबाज 20 रनों का आंकड़ा नहीं छू सका. जबकि भारत की तरफ से रवींद्र जडेजा ने 5 विकेट लिए. जबकि मोहम्मद शमी और कुलदीप यादव ने 2-2 विकेट झटके.

मैच में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए भारतीय टीम ने 5 विकेट पर 326 रन बनाए थे. विराट कोहली ने अपना 49वां वनडे शतक लगाते हुए नाबाद 101 रन बनाए. जबकि श्रेयस अय्यर ने 77 रनों की पारी खेली. साउथ अफ्रीका के लिए लुंगी एनगिडी, मार्को जानसेन, कगिसो रबाडा, केशव महाराज और तबरेज शम्सी ने 1-1 विकेट लिया.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच क्रिकेट विश्व कप में अब तक 6 मैच खेले गए हैं. इस दौरान साउथ अफ्रीका और भारत ने 3-3 मुकाबले जीते हैं. वनडे क्रिकेट में दोनों टीमों के बीच खेले गए 91 मैचों में से भारत ने 38 और साउथ अफ्रीका ने 50 जीते हैं, जबकि तीन मुकाबले बेनतीजा रहे.

134 COMMENTS

LEAVE A COMMENT

Please enter your comment!
Please enter your name here

eight + 14 =