अफगानिस्तान में ईद से पहले आत्मघाती बम हमले से लोगो में मचा दहशत का माहौल, 40 लोग घायल

अफगानिस्तान के पूर्वी लोगार प्रांत में गुरुवार को आत्मघाती बम हमले में कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई है जबकि 40 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. बताया जा रहा है कि ये हमला प्रांत की राजधानी पुल-ए-आलम  में एक पुलिस जांच चौकी को निशाना बनाकर किया गया था.

गृह मंत्रालय के प्रवक्ता तारिक एरियन ने पहले कहा कि हमले की चपेट में आए ज्यादातर लोग आम नागरिक हैं लेकिन बाद में बताया कि मारे गए छह लोग पुलिसकर्मी और तीन आम नागरिक हैं. उन्होंने यह भी बताया कि हमले में ज्यादा संख्या में आम नागरिक घायल हुए हैं. प्रांतीय पुलिस के प्रवक्ता शाहपुर अहमदजई ने बताया कि हमले में मारे गए आम लोग वे हैं जो कार में सवार थे और चौकी पर जांच के लिए रुके थे.

मृतकों के अलग-अलग आंकड़े सामने आए हैं. प्रांतीय परिषद के प्रमुख ने कहा कि हमले में 15 लोगों की मौत हुई है. जिस अस्पताल में पीड़ितों को लाया गया, वहां मौजूद लोगों ने बताया कि बम हमले में घायल कई बच्चे भी यहां लाए गए.

LEAVE A COMMENT

Please enter your comment!
Please enter your name here

3 + seven =