देश में कोरोना वायरस से पिछले 24 घंटे में 857 लोगों की मौत व सामने आए रिकॉर्ड तोड़ केस

कोरोनावायरस

कोरोनावायरस महामारी से इन दिनों भारत समेत दुनिया के कई देश जूझ रहे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में 24 घंटे के अंदर 52,509 पॉजिटिव केस सामने आए हैं।

देश में पिछले 24 घंटे में 56,282 नए मामले भी सामने आए हैं। वहीं 857 मरीजों ने दम तोड़ दिया है। देश में अब तक 19,08,254 केस सामने आ चुके हैं। इनमें 5,86,244 केस एक्टिव हैं। 12,82,215 मरीज रिकवर हो चुके हैं। अब तक 39,795 मरीजों की मौत हो चुकी है।

भारत मे 67.19% लोग ठीक हो चुके हैं और 2.08% की मौत हो चुकी है। अमेरिका, ब्राजील के बाद कोरोना महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित भारत है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार 5 अगस्त तक टेस्ट किए गए कोविड-19 मरीजों की कुल संख्या 2,21,49,351 है, जिसमें 6,64,949 सैंपलों का टेस्ट कल किया गया।

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें