कानपुर। पांच सौ वर्षों के बाद राममंदिर बनने के बाद रामलला के दर्शन मिलने की उम्मीद एक बार फिर रामभक्तों के सीने में उभर कर आ रही है। राममंदिर बनने की ख़ुशी में रामभक्त भी जोरों शोरों से ख़ुशी जाहिर कर रहे हैं। बुधवार को अयोध्या में राममंदिर के भूमिपूजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिरकत की।
जिसके बाद प्रभु श्री राम को दण्डवत प्रणाम करते हुए पीएम मोदी ने पूजन शुरू किया। पूजन होते ही देश के कोने कोने में जय श्री राम के नाम से देश गूंज उठा। कहीं राम के नाम पर लड्डू बांटे तो कहीं भगवा झंडा लहराकर प्रभु को मन ही मन याद किया। जनपद के कलेक्टर गंज मण्डल में भाजपा के पदाधिकारियों ने राममंदिर के भूमि पूजन के साथ ही जय श्री राम के नारे लगाने शुरू कर दिए।
वहीं कलेक्टर गंज के पदाधिकारियों ने रथ वाला मंदिर व अनवरगंज के बजरंग बली मंदिर में ईंट पूजन हुआ।जिसमें जिलाध्यक्ष सुनील बजाज, प्रदेश मंत्री प्रमोद विश्वकर्मा, मंडल अध्यक्ष चन्द्रकान्त दिवेदी, महामंत्री शिव विश्वकर्मा सहित अनुज, रोहित गुप्ता, रोहित प्रजापति, अमित पांडेय, उत्कर्ष मिश्रा उपस्थित रहे।
2protocol