बेरूत धमाके से भारत हुआ सावधान, चेन्नई में 740 टन विस्फोटक रसायन के भंडारण से लोगों की बढ़ी चिंता

लेबनान के बेरूत विस्फोट में 100 से अधिक लोगों की मौत के दो दिन बाद, चेन्नई में अधिकारी दहशत में हैं, क्योंकि मनाली के एक गोदाम में भारी मात्रा में अमोनियम नाइट्रेट का भंडार है।

नेता एस रामदॉस ने ट्वीट कर कहा कि उत्तरी चेन्नई के एक गोदाम में पिछले पांच वर्षों से 740 टन अमोनियम नाइट्रेट स्टॉक किया गया है। रामदास ने कहा, ‘यह जानकर हैरानी हो रही है कि पिछले पांच वर्षों से उत्तरी चेन्नई के एक गोदाम में 740 टन अमोनियम नाइट्रेट का भंडार है। यह विस्फोटक पदार्थ लेबनान के बेरूत में बड़े पैमाने पर विस्फोट का कारण है।’

इसे सीमा शुल्क विभाग के तहत हिरासत में लिया गया था. अधिकारियों का कहना है कि अमोनियम नाइट्रेट के निपटान के लिए एक ई-नीलामी की व्यवस्था की गई है. इसे 2015 में चेन्नई बंदरगाह पर जब्त किया गया था और तब से वहीं पड़ा हुआ है. वहीं चेन्नई बंदरगाह के अधिकारियों ने कहा कि विस्फोटकों का ढेर अब बंदरगाह में जमा नहीं है.

चेन्नई पोर्ट के जनसंपर्क विभाग के एक अधिकारी ने बताया है कि लगभग 36 कंटेनरों को जब्त किया गया था. जिनमें से प्रत्येक में लगभग 20 टन अमोनियम नाइट्रेट को रखा गया था. चेन्नई पोर्ट के जनसंपर्क विभाग के एक अधिकारी का कहना है कि काफी समय पहले इसे यहां से स्थानांतरित कर दिया गया है और अब वे सीमा शुल्क विभाग के नियंत्रण में हैं.

LEAVE A COMMENT

Please enter your comment!
Please enter your name here

15 − 3 =