वसीम रिजवी ने ओवैसी को हिंदू-मुस्लिम की राजनीति बंद करने की दी सलाह, कहा:”पाकिस्तान जाओं “

एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी को राम मंदिर निर्माण का विरोध करना भारी पड़ रहा है. शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन सैयद वसीम रिजवी ने ओवैसी को करारा जवाब दिया है. रिजवी ने कहा है कि ओवैसी को पाकिस्तान चले जाना चाहिए और देश के मुस्लिमों को शांति से रहने देना चाहिए.

वसीम रिजवी ने असदुद्दीन ओवैसी को कहा है कि ‘मंदिरों को तोड़ने वाले तुम्हारे पूर्वज थे.’ रिजवी ने आगे कहा कि ‘जिनका हक तुमने छीना था, भारतीय संविधान ने उन्हें उनका हक दिला दिया.’ रिजवी ने ओवैसी को हिंदू-मुसलमान के खून बहाने की राजनीति बंद करने की सलाह दी और कहा कि जिहाद के नाम पर मुसलमानों को लड़वाएं नहीं.

इसके अलावा रिजवी ने ओवैसी को हिंदू-मुस्लिम की राजनीति को बंद करने को कहा है. उन्होंने कहा कि इससे खून-खराबे के अलावा कुछ नहीं होता. रिजवी ने कहा, “तालिबानी नेता मुल्ला मोहम्मद उमर और अल कायदा चीफ ओसामा बिन लादेन मारे जा चुके हैं. पाकिस्तान और अफगानिस्तान जैसे देशों को आपकी जरूरत है. भारत में मुस्लिमों को शांति से रहने दें.”

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें