चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग जल्द ही पाकिस्तान का दौरा करेंगे. उनकी यह मुलाकात पाकिस्तान-चीन की वार्षिक उच्च स्तरीय रणनीतिक परिषद की बैठक का हिस्सा होगी.उनकी यात्रा को अभी अंतिम रूप दिया जा रहा है और उनके दौरे की तारीखें भी तय की जा रही हैं.
लद्दाख सीमा पर हिंदुस्तान की बढ़ती सैन्य ताकत के मद्दनेजर पाक व चाइना में घबराबट बढ़ गई है. ऐसे में दोनों देश साथ मिलकर हिंदुस्तान के विरूद्ध व्यापक रणनीति बनाने पर विचार विमर्श करेंगे. शी जिनपिंग के पाक दौरे के दौरान दोनों राष्ट्रों में के बीच सैन्य व व्यापार के क्षेत्र में कई बड़े समझौते होने की आसार है.शी जिनपिंग अपनी यात्रा के दौरान इस्लामाबाद में पाकिस्तान-चीन की वार्षिक उच्च स्तरीय रणनीतिक परिषद की मीटिंग में भी शामिल होंगे.
आपको बता दें कि राष्ट्रपति बनने के बाद शी जिनपिंग दूसरी बार पाक के दौरे पर जाएंगे. इससे पहले वे 2015 में इस्लामाबाद का दौरा कर चुके हैं. बताया जा रहा है कि शी जिनपिंग जून में का पाक दौरा करने वाले थे, लेकिन कोविड-19 महामारी के कारण यह दौरा रद्द हो गया.