ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन पर पांच लाख से ज्यादा विक्रेता अपने उत्पाद बेच रहे हैं. अमेजन ने सोमवार को यह जानकारी दी. उसने कहा कि भारत में उसके मंच पर विक्रेताओं की संख्या पांच लाख के आंकड़ों को पार कर गयी है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी ने बयान में ‘एमेजॉन फार्मेसी’ की शुरुआत की घोषणा की. इसके तहत कंपनी प्रिस्क्रिप्शन आधारित और ओवर-द-काउंटर दवाएं, स्वास्थ्य उपकरण और हिंदुस्तानी हर्बल दवाओं की भी बिक्री करेगी.
कंपनी का ये कदम ऐसे वक्त में आया है जब देश में ऑनलाइन दवाओं की बिक्री में बढ़ोतरी आई है. खासतौर पर कोरोना वायरस महामारी के कारण लोग दवा की दुकानों में जाने से बच रहे हैं और ऑनलाइन ही दवाओं की खरीद कर रहे हैं.