कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को कहा कि भारत कोरोना वायरस का टीका तैयार करने वाले देशों में शामिल होगा और ऐसे में सरकार को इस टीके की उपलब्धता, किफायती दाम और उचित वितरण सुनिश्चित करने के लिए अब काम करना चाहिए।
उन्होंने ट्वीट किया, ”भारत कोविड-19 वैक्सीन तैयार करने वाले देशों में से एक होगा. ऐसे में यह सुनिश्चित करने के लिए स्पष्ट रूप से परिभाषित, समावेशी रणनीति की जरूरत है. जिससे वैक्सीन की उपलब्धता और उचित वितरण को किफायती बनाया जा सके.” कांग्रेस नेता ने कहा कि सरकार को ऐसा अभी करना चाहिए.
दुनिया के कई देशों समेत भारत में भी कुछ स्थानों पर कोरोना वायरस के वैक्सीन का परीक्षण चल रहा है. इस बीच देश में कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में 64 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए.
आज संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 24 लाख 61 हजार से ज्यादा हो गए. जबकि एक दिन में करीब एक हजार मौत के साथ मरनेवालों का आंकड़ा बढ़कर 48 हजार पर पहुंच गया है.