भारत में जारी हैं कोरोना वायरस का कहर, मरने वालों का आंकड़ा 50 हजार के पार व 26 लाख संक्रमित

देश में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। तेजी से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। देश में कोरोना से मामले वालों की संख्या 50 हजार के पार पहुंच गई है। वहीं संक्रमितों की संख्या 26 लाख के पार चली गई है।

देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 26 लाख के पार पहुंच गई है। देश में कुल कोरोना संमितों की संख्या 26,47,664 हो गई है। इसमें 6,76,900 मामले सक्रिय हैं। वहीं, अब तक 19,19,843 लोगों को इलाज के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है। कोरोना की चपेट में आकर अब तक देश में 50,921 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

अब तक 4,17,123 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है और 20,037 लोगों की मौत हो चुकी है।भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के मुताबिक, कल (16 अगस्त) तक कोरोना वायरस के लिए कुल 3,00,41,400 सैंपल टेस्ट किए गए, जिनमें से 7,31,697 टेस्ट कल किए गए।

कोरोना प्रभावित राज्यों में तमिलनाडु दूसरे नंबर पर है। तमिलनाडु में कोरोना के अब तक 3,38,055 मामले सामने आ चुके हैं। राज्य में 54,019 सक्रिय केस हैं और 2,78,270 लोगों को अस्पताल से इलाज के बाद छुट्टी दी जा चुकी है। अब तक 5,766 लोगों की मौत हो चुकी है।

 

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें