भारत में पिछले 2 दिन में देखने को मिला कोरोना का विकराल रूप, 27 लाख के पार पहुंचा मरीजों का आकड़ा

भारत समेत पूरी दुनिया में कोरोना का कहर जारी है। देश में कोरोना विकराल रूप लेता जा रहा है। हालांकि पिछले दो दिनों से कोरोना के मामलों में कमी आई है और रिकवरी रेट में इजाफा हुआ है। देश में पिछले 24 घंटे में 55,079 नए केस आए हैं जिससे देश में कोरोना मरजों की संख्या 27 लाख के पार चली गई है। वहीं पिछले 24 घंटे में कोरोना से देश में 876 लोगों की मौत हुई है।

देश के अलग-अलग राज्यों से कोरोना के जो आंकड़े सामने आ रहे हैं वह बेहद चिंताजनक हैं। महाराष्ट्र में अब तक कोरोना के 6,04,358 केस सामने आ चुके हैं। कोरोना प्रभावित राज्यों में महाराष्ट्र पहले नंबर पर है। राज्य में कोरोना के 1,55,268 मामले सक्रिय हैं। अब तक 4,28,514 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है और 20,265 लोगों की मौत हो चुकी है।

कोरोना प्रभावित राज्यों में तमिलनाडु दूसरे नंबर पर है। तमिलनाडु में कोरोना के अब तक 3,43,945 मामले सामने आ चुके हैं। राज्य में 54,122 सक्रिय केस हैं और 2,83,937 लोगों को अस्पताल से इलाज के बाद छुट्टी दी जा चुकी है। अब तक 5,886 लोगों की मौत हो चुकी है।

देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 27,02,743 हो गई है। इसमें 6,73,166 मामले सक्रिय हैं। वहीं, 19,77,780 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है। देश में कोरोना की चपेट में आकर अब तक 51,797 लोगों की मौत हो चुकी है।

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें