स्टार्ट-अप को बढ़ावा देने के लिए मोदी सरकार ने शुरू किया “स्वदेशी माइक्रोप्रोसेसर चैलेंज”, ऐसे जीतें करोड़ों रूपए

देश में स्टार्ट-अप, इनोवशन और रिसर्च को मजबूत बनाने के लिए, केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने आत्मनिर्भर भारत के तहत “स्वदेशी माइक्रोप्रोसेसर चैलेंज” की शुरूआत की है. आवेदन की प्रक्रिया 18 अगस्त 2020 से शुरू हो गई है. उम्मीदवार mygov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

केंद्र सरकार के इस कॉन्टेस्ट के सेमी-फाइनल में पहुंचने वाली 100 टीमों को रिवॉर्ड के रूप में एक करोड़ रुपये दिए जाएंगे. वहीं फाइनल में पहुंचने वाली 25 टीमों को रिवॉर्ड के तौर पर कुल 1.00 करोड़ रुपये मिलेंगे. इसके अलावा फिनाले में आने वाली 10 टीमों को कुल 2.30 करोड़ रुपये का सीड-फंड दिया जाएगा और 12 महीने तक इन्क्यूबेशन सपोर्ट दिया जाएगा.

केंद्रीय कानून एवं न्याय, संचार और इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने मंगलवार को स्वदेशी माइक्रोप्रोसेसर चैलेंज ‘आत्मनिर्भर’ भारत के लिए नवाचार समाधान क शुरुआत की घोषणा की. इसका मकसद देश में स्टार्ट-अप, नवाचार और रिसर्च के मजबूत ईकोसिस्टम को और गति प्रदान करना है.

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें