भारत में कोरोना से संक्रमितों की संख्या 30 लाख के करीब पहुंच गई है. वहीं, 22 लाख से ज्यादा लोग इस महामारी से ठीक होकर घर पहुंच गए हैं. हालांकि, भारत में 55.8 हजार कोरोना मरीज अपनी जान गंवा चुके हैं.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, भारत में कोरोना संक्रमण की घातक दर, वैश्विक औसत से नीचे बनी हुई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि बीते 24 घंटों के दौरान देश में 62,282 कोरोना संक्रमित लोगों का इलाज सफल रहा. इसके बाद देश में कोरोना से ठीक होने वालों का आंकड़ा 21 लाख, 58 हजार, 946 तक पहुंच गया है.
भारत को कोरोना जांच के मामले में बड़ा लक्ष्य हासिल किया है। पहली बार देश में पिछले 24 घंटे में 10 लाख से ज्यादा सैंपल की जांच की गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से ये जानकारी शनिवार सुबह दी गई। भारत में पिछले कई दिनों से लगातार 8 से 9 लाख कोरोना टेस्ट हो रहे थे।
इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) के अनुसार 21 अगस्त तक देश में 3,44,91,073 सैंपल की जांच हुई है। वहीं कल यानी शुक्रवार को 10 लाख 23 हजार 836 टेस्ट हुए।