महाराष्ट्र :रायगढ़ में पांच मंजिला आवासीय इमारत गिरने से करीब इतने लोगों की हुई मौत

महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में पांच मंजिला आवासीय इमारत गिरने से दो लोगों की मौत हो गई है और 17 लोग घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि इमारत दस साल पुरानी थी और मलबे में अभी भी करीब 18 लोगों के फंसे होने की आशंका है। उन्होंने बताया कि यह इमारत महाड तहसील के काजलपुरा में बनी थी। घटनास्थाल पर राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) द्वारा खोज और बचाव अभियान जारी है।

पुलिस ने बताया कि इमारत दस साल पुरानी थी. जिस वक्त बिल्डिंग गिरी उस वक्त मलबे में करीब 70 लोग फंस गए थे. यह इमारत महाड तहसील के काजलपुरा में बनी थी. अधिकारी ने बताया कि इमारत में 45 फ्लैट थे. अबतक करीब 50 लोगों को इमारत के मलबे से निकाला गया है और उन्हें महाड के स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जो मुंबई से करीब 170 किलोमीटर दूर है.

महाराष्ट्र की मंत्री अदिति तटकरे और एकनाथ शिंदे कल हादसे वाली जगह पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. अदिति तटकरे ने मीडिया को बताया है कि कई घायलों का इलाज किया जा रहा है और कुछ को छुट्टी दे दी गई है. गंभीर चोटों वाले लोगों को सही इलाज के लिए मुंबई ले जाया गया है. हम चाहते हैं कि इस हादसे की जांच के लिए विशेष जांच दल का गठन किया जाए.

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें