दुनिया में कोरोना वायरस समय बढ़ने के साथ-साथ और ज्यादा जहरीला होता जा रहा है. रोजाना संक्रमण के दो लाख से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं. अबतक दुनियाभर में 2.38 करोड़ लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं और इनमें से आठ लाख 16 हजार (3.43%) से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.
कोरोना संक्रमण पर नजर रखने वाली वेबसाइट वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, अमेरिका में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 25 अगस्त सुबह तक बढ़कर 59 लाख 15 हजार पहुंच गई, इसमें से 1 लाख 81 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं ब्राजील में कुल संक्रमितों की संख्या 36 लाख हो गई, यहां एक लाख 15 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. दोनों देशों में मृत्युदर गिरकर क्रमश: 3.06 फीसदी और 3.18 फीसदी हो गई है.
अमेरिका में अबतक 32.17 लाख लोग ठीक भी हुए हैं, जो कुल संक्रमितों का 54 फीसदी है. 25 लाख 17 हजार एक्टिव केस हैं यानी कि ये लोग अभी भी वायरस से संक्रमित हैं. इनकी दर 43 फीसदी है. वहीं ब्राजील में रिकवरी रेट 77 फीसदी हैं, यानी कि कुल संक्रमितों में से 27.78 लाख से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं. 7.33 लाख यानी कि 20 फीसदी एक्टिव केस हैं, इनका अस्पताल में इलाज चल रहा है.