किम जोंग जैसे तानाशाह के बाद और भी भयावह होगा इस शख्स का शासन, लोगों को सता रहा ये डर

उत्‍तर कोरिया के सैन्‍य तानाशाह किम जोंग उन के कोमा में चले जाने की अटकलों के बीच देश में अलर्ट घोषित कर दिया गया है। किम जोंग उन के कोमा में जाने की खबरों को उस समय और हवा मिली जब उत्‍तर कोर‍िया ने अपनी वेबसाइट पर स्‍मोकिंग को लेकर नई सलाह जारी की है। किम जोंग चेन स्‍मोकर हैं और लोगों को स्‍मोकिंग को छोड़ने की सलाह दी गई है।

अमेरिकी सेना के एक पूर्व अधिकारी का मानना है कि किम जोंग की बहन अपने परिवार की प्रतिष्ठा के मुताबिक बेहद कड़ी और शक्तिशाली शासक साबित होगी, जो दमनकारी नीतियों पर चलेगी.

अमेरिकी अखबार ने पूर्व कर्नल डेविड मैक्सवेल के हवाले से लिखा, “परिवार की साख और इतिहास को देखते हुए कहा जा सकता है कि वह बेहद क्रूरता से शासन करेगी.” वहीं एक अंतरराष्ट्रीय मामलों की जानकार एक प्रोफेसर ने भी कुछ ऐसा ही दावा किया है.

सुंग यून ली के मुताबिक, किम यो जोंग भले ही महिला हों, लेकिन शासन का मिजाज ही कुछ ऐसा है कि उन्हें क्रूर और निर्दयी होना पड़ेगा. वह कहती हैं कि कम से कम शासन के शुरुआती सालों में तो यही रुख अपनाना पड़ेगा.

1 COMMENT

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें