जल्द दिल्ली से आपको 70 दिन में लंदन ले जाएगी ये बस, 18 देशों से होते हुए पूरी होगी यात्रा

इन दिनों दुनिया कोरोना वायरस महामारी का दंश झेल रही है. भारत समेत दुनिया भर के देशों में लॉकडाउन  चल रहा है. बहुत सारे देश विदेशी नागरिकों को अपने देश की सीमा पर प्रवेश नहीं दे रहे हैं. इस बीच एक ट्रैवल एजेंसी  ने दिल्ली से लंदन के बीच टूर प्लान की पेशकश की है. यह सफर किसी प्लेन से नहीं बल्कि बस के द्वारा पूरा किया जाएगा.

हिंदुस्तान से म्यांमार, थाईलैंड, लाओस, चीन, किर्गिस्तान, उज्बेकिस्तान, कजाकिस्तान के बाद रूस पहुंचेगी. इसके बाद यूरोपीय देश लातविया, लिथुआनिया, पोलैंड, चेक रिपब्लिक, जर्मनी, नीदरलैंड, बेल्जियम, फ्रांस जाऐगी…और फिर डेस्टिनेशन लंदन पहुंचेगी.

इस सफर के लिए जो बस तैयार की जा रही है वो स्पेशल बस है जो कि यात्रियों के आराम को ध्यान में रखते हुए तैयार की जा रही है. इस बस में बिजनेस क्लास सीट होंगी साथ ही वाई फाई भी होगा. एयर कंडीशन व पर्सनल एंटरटेनमेंट सिस्टम रहेगा.

इससे पहले भी एडवेंचर ओवरलेंड कंपनी इस तरह की लंदन यात्रा कार के जरिए करवा चुकी है. साल 2017 में 13 कार से 27 लोग लंदन पहुंचे थे. इस साल कोरोना के चलते लंदन तक की ये कार यात्रा नहीं हो सकी. जिसके चलते 2021 में बस यात्रा को रखा गया है.

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें