एक के बाद एक C-सीरीज के तीन बजट स्मार्टफोन लॉन्च करने के बाद अब रियलमी थोड़े पावरफुल फोन्स लॉन्च करने जा रही है। कंपनी भारत में Realme 7 और Realme 7 Pro स्मार्टफोन लॉन्च करेगी। ये रियलमी 6 के सक्सेसर मॉडल होंगे, जो बेहतर कैमरा और स्पेसिफिकेशंस के साथ आएंगे।
इससे पहले रियलमी ने X50 प्रो स्मार्टफोन में 65W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया था. लेकिन अब कंपनी ने 20 हजार से कम बजट के स्मार्टफोन में ही नई चार्जिंग टेक्नॉलिजी को लाने का एलान किया है.
रियलमी ने सुपरडर्ट चार्जिंग सिस्टम की खूबियों को भी सेयर किया है. रियमली का दावा है कि दोनों ही स्मार्टफोन को 0 से 100 परसेंट चार्ज होने में सिर्फ 34 मिनट का वक्त लगेगा.
इतना नहीं नहीं कंपनी का कहना है कि यह टेक्नॉलिजी सिर्फ 15 मिनट में फोन को 0 से 58 परसेंट चार्ज रखने की खूबी रखती है. इसके अलावा कंपनी का दावा है कि यूजर्स सिर्फ 3 मिनट के चार्ज से 2.5 घंटे यूट्यूब, 2 घंटे इंस्टाग्राम और PUBG के तीन राउंड मैच खेल सकते हैं.