राष्ट्रपति पद के लिए डेमोक्रैटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडेन और उपराष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर मिलकर हमला बोला। पहली बार साथ आए बाइेडन और हैरिस ने आरोप लगाया है कि कोरोना वायरस से निपटने में ट्रंप विफल रहे हैं।
दोनों यह भी कहा कि देश को रंगभेद के आधार पर बांटने की कोशिश कर रहे ट्रंप को वे जरूर हराएंगे और हालात को सुधारेंगे।जो बिडेन ने अमेरिका में बढ़ रहे कोरोना के मामलों को लेकर ट्रंप को घेरा। उन्होंने कहा, देश में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के पीछे की वजह ट्रंप का सही समय पर फैसला नहीं लेना है। साथ ही उन्होंने कहा, ट्रंप देश में हो रहे प्रदर्शनों के लिए भी जिम्मेदार हैं।
उपराष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस ने ट्रंप की कोरोना स्थिति को संभालने और नस्लवाद विरोधी प्रदर्शनों को लेकर उनकी प्रतिक्रिया की कड़ी आलोचना की। उन्होंने कहा, ट्रंप को राष्ट्रपति पद की समझ नहीं है।