अमेरिका के एक विश्वविद्यालय में संवेदनशील सॉफ्टवेयर डेटा ट्रांसफर करते हुए पकड़ा गया चीनी नागरिक

अमेरिकी अधिकारियों ने वर्जीनिया यूनिवर्सिटी के एक चीनी शोधकर्ता को ट्रेड सीक्रेट्स चोरी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. 34 साल के हाइजो हू नाम के चीनी शोधकर्ता पर बिना अनुमति के अमेरिकी सॉफ्टवेयर से सीक्रेट डेटा चोरी करने का आरोप है. अमेरिकी न्याय विभाग ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

माना जा रहा है कि यह चीनी नागरिक उस समय कोई संवेदनशील सॉफ्टवेयर डेटा ट्रांसफर करने की कोशिश कर रहा था. न्याय विभाग के एक बयान में कहा गया है कि कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय के शोधकर्ता 29 वर्षीय गुआन लेई जो कैलिफ़ोर्निया के एलहैम्ब्रा के निवासी हैं, को जुलाई में अपने अपार्टमेंट के बाहर कूड़ेदान में डैमेज हार्ड ड्राइव फेंकते हुए देखा गया था.

चीना सेना के साथ संबंध पर झूठ बोलने का आरोप न्यायिक विभाग ने कहा कि संभवत: संवेदनशील यूएस सॉफ्टवेयर या तकनीकी डाटा को चीन के नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ डिफेंस टेक्नोलॉजी में ट्रांसफर करने के लिए और फेडरल एजेंट्स के साथ हुए इंटरव्यू में अपने वीजा एप्लीकेशन पर चीनी सेना के साथ उसके जुड़ाव पर झूठ बोलने के लिए उससे सवाल जवाब किये जा रहे हैं.

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें